समरस्लैम 2017 के होने में अब बस कुछ ही दिन बांकी है। यहां कई बड़े मैच होेंगे। जिनको लेकर फैंस काफी उत्साहित है। क्योंकि समरस्लैम WWE का सबसे बड़ा पीपीवी होता है। यहां ब्रॉक लैसनर अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप फैटल 4 वे मैच में डिफेंड करेंगे। उनके खिलाफ रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो होंगे। वहीं जिंदर महल WWE चैंपियनशिप नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे। हालांकि इस मैच में बैरन कॉर्बिन आकर अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश करा सकते है। WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स आमने-सामने होेंगे। इस मैच के लिए स्पेशल गेस्ट रेफरी शेन मैकमैहन होंगे। वहीं यहां पर शील्ड का रीयूनियन भी हो सकता है। यानि की सैथ रॉलिंस और डीन का जलवा साथ में दिखेगा। हालांकि इस पीपीवी में कुछ भी हो सकता है। कई चौंकाने वाले पल भी आ सकते है। जिसके बारे में फैंस कम उम्मीद करेंगे। आइए जानते है कुछ ऐसे ही ट्विस्ट जो समरस्लैम में हो सकते है।
नेविल क्रूजरवेट चैंपियनशिप हार सकते है
हील के तौर पर वापसी करने वाले नेविल ने अभी तक अपने आप को क्रूजरवेट चैंपियन के तौर पर सुरक्षित रखा है। काफी लंब समय से ये बैल्ट उनके पास ही है लेकिन समरस्लैम में उनको झटका लग सकता है। अकीरा तोजवा उन्हें हराकर नए चैंपियन बन सकते है। और अगर ऐसा होता है तो काफी चौंकाने वाली बात होगी।
एंजो ले सकते है हील टर्न
एंजो और कुछ दिन पहले उनके पार्टनर रहे बिग कैस के साथ WWE क्या कर रहा है ये किसी को नहीं पता है। बिग शो का मुकाबला समरस्लैम में बिग कैस के साथ होगा। क्योंकि इन दोनों के बीच की स्टोरीलाइन में बिग शो भी है। अफवाहें ये सामने आ रही है की यहां पर एंजो अब हील टर्न ले सकते है।
शील्ड का रीयूनियन फेल हो सकता है
पिछले कुछ एपिसोड से सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज शील्ड को फिर से एक करने में जुटे है। और इसी के तहत अब इन दोनों का मुकाबला समरस्लैम में शेमस और सिजेरो से टैग टीम के तौर पर होगा। लेकिन क्या यहां पर रीयूनियन फ्लॉप हो जाएगा? डीन और सैथ ने हील के तौर पर काफी अच्छा काम किया है। हो सकता है की WWE एक बार फिर इन दोनों के बीच में दरार डालकर नई स्टोरीलाइन तैयार करें।
फिन बैलर का नया रूप देखने को मिल सकता है
फिन बैलर जब से वापस आए है तब से उनकी स्टोरीलाइन काम नहीं कर रही है। लेकिन समरस्लैम के नजदीक आते ही उनकी फ्यूड ब्रे वायट से शुरू हुई। अब उनका मुकाबला समरस्लैम में ब्रे वायट के साथ होगा। हो सकता है की समरस्लैम में अब उनका नया रूप देखने को मिल सकता है। अभी तक हमने जो फिन बैलर देखा था वो नए रूप में नजर आ सकता है।
जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन दोनों हार सकते है
जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन दोनों WWE के पोस्टर बॉय रहे है। लेकिन अब नए सुपरस्टार को आगे लाने के लिए ये दोनों हार सकते है। सीना पिछले छह समरस्लैम से यहां पर है। और इस बार बैरन कॉर्बिन के साथ उनका मुकाबला होगा। उधर रैंडी का मुकाबला भी रूसेव के साथ होगा। तो हो सकता है की इनके मैच में नया ट्विस्ट आ जाए और ये दोनों हार जाए।
एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के बीच होगा क्लीन फिनिश
WWE ने एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के मैच को बहुत अच्छे से बुक किया है। और ये मैच पूरा होगा। इस मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी शेन मैकमैहन होंगे। इसका मतलब ये होगा की यहां पर एक शानदार फिनिश देखने को मिल सकता है। लेकिन कोई नहीं जानता की क्या होने वाला है। वैसे इन दोनों लैजेंड के मैच में कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इन दोनों का रिंग में रहना ही फैंस के लिए खास है।
जिंदर महल एक बार फिर चैंपियन बन सकते हैं
जिंदर महल के चैंपियन बने रहने से भारत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। यानि की WWE का बिजनेस जस का तस रहा है। सभी लोगों का अब ये सोचना है कि जिंदर महल अपना टाइटल समरस्लैम में गंवा देंगे। लेकिन विंस मैकमैहन को पता है की बिजनेस कैसे और कब करना है। उन्होंने इस मैच को ऐसे बुक किया होगा की जरूर इसमें कुछ नया होगा। हो सकता है की एक बार फिर जिंदर महल यहां पर चैंपियन बनकर उभर जाएं।
ब्रॉक लैसनर के मैच में जोन जोंस करेंगे दखलअंदाजी
UFC लाइट हैवीवेट चैंपियन जोन जोंस और ब्रॉक लैसनर के बीच लगातार कुछ दिनों से बहस चल रही है। अफवाहें ये भी सामने आ रही है की समरस्लैम के बाद ब्रॉक लैसनर UFC में जाएंगे। और इन दोनों के बीच वहां पर एक ड्रीम फाइट होगी। तो हो सकता है की उस फाइट को तवज्जो देने के लिए जोन जोंस लैसनर के मुकाबले में दखलअंदाजी दे सकते है।
ब्रॉक लैसनर टाइटल गंवा सकते है
ब्रॉक लैसनर के UFC में जाने की अफवाहें काफी तेज है। हो सकता है की यहां पर ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारकर सभी को चौंका दें। क्योंकि पिछले कुछ समय से पॉल हेमेन ने भी कंपनी छोड़ने की बात कही है। लेकिन क्या ब्रॉक लैसनर अगले दो महीने तक कंपनी में दिखाई देंगे?
बैरन कॉर्बिन अपना ब्रीफकेस कैश नहीं करवा सकते है
विंस मैकमैहन कब क्या कर दें ये किसी को नहीं पता है। और ये भी हो सकता है की बैरन कॉर्बिन यहां अपनी मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश नहीं कराए। सभी फैंस का मानना है की इस बार बैरन कॉर्बिन पक्का इसे कैश करा लेंगे। लेकिन हो सकता है की WWE एक बार फिर सरप्राइज दे दें।