शील्ड का रीयूनियन फेल हो सकता है
पिछले कुछ एपिसोड से सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज शील्ड को फिर से एक करने में जुटे है। और इसी के तहत अब इन दोनों का मुकाबला समरस्लैम में शेमस और सिजेरो से टैग टीम के तौर पर होगा। लेकिन क्या यहां पर रीयूनियन फ्लॉप हो जाएगा? डीन और सैथ ने हील के तौर पर काफी अच्छा काम किया है। हो सकता है की WWE एक बार फिर इन दोनों के बीच में दरार डालकर नई स्टोरीलाइन तैयार करें।
Edited by Staff Editor