ब्रॉक लैसनर के मैच में जोन जोंस करेंगे दखलअंदाजी
UFC लाइट हैवीवेट चैंपियन जोन जोंस और ब्रॉक लैसनर के बीच लगातार कुछ दिनों से बहस चल रही है। अफवाहें ये भी सामने आ रही है की समरस्लैम के बाद ब्रॉक लैसनर UFC में जाएंगे। और इन दोनों के बीच वहां पर एक ड्रीम फाइट होगी। तो हो सकता है की उस फाइट को तवज्जो देने के लिए जोन जोंस लैसनर के मुकाबले में दखलअंदाजी दे सकते है।
Edited by Staff Editor