रॉयल रंबल अभी हाल में ही ख़त्म हुआ है और अफ़सोस ज्यादा समय नहीं हुआ और स्मैकडाउन का एक और बड़ा पे पर व्यू फिर से हमारे सामने है। आमतौर पर इस चैम्बर (और प्रोफेशनल रेसलिंग को भी) को जो रोचक और देखने लायक बनाता है, वह है इस चैम्बर के मैच के साथ जुडी हुई अनिश्चितता।
रंबल की तरह ही चैम्बर का अंतिम परिणाम भी ज्यादातर इसके ड्रा के भाग्य के ऊपर निर्भर करता है। हमें पूरा यकीन है कि रैसलमेनिया 33 को देखते हुए WWE ने एलिमिनेशन चैम्बर को देखने लायक पीपीवी बनाने उद्देश्य से इसमें और अधिक सरप्राइज पैदा करने के लिए अपनी कमर कस ली होगी। यहां हम ऐसे 10 सरप्राइजों की बात करेंगे जोकि WWE इस पीपीवी इवेंट के लिए प्लान कर सकती है।
एरिक रोवन की वापसी
वास्तव में दो बड़े कारण से, यह थोड़ा अज़ीब लगता है कि इस समय अफवाहें इशारा कर रही हैं कि ब्रे वायट ही एलिमिनेशन चैम्बर मैच जीतने के सबसे फ़ेवरेट रैसलर हैं। पहला यह Wrestlemania 33 के मेन इवेंट के लिए रैंडी ऑर्टन बनाम ब्रे वायट का मैच तय कर देगा। यह एक ऐसा मैच है जिसे हमने अब तक कई बार देखा है और जिसमे दर्शकों की बहुत थोड़ी ही रुची या भागीदारी रही है।
दूसरा, ब्रे वायट को एलिमिनेशन चैम्बर में टॉप के रैसलरों को हराने के लिए बहुत ज्यादा मज़बूती से बुक नहीं किया गया है। हाल ही में एरिक रोवन को WWE परफॉर्मेन्स सेंटर में देखा गया है और वो अपनी वापसी की बात कह चुके हैं। आप पूछ सकते हैं कि वो एलिमिनेशन चैम्बर के अंदर कैसे आएंगे ? बहुत आसान है मेरे प्रिय रीडरों, रोवन के पास जादुई शक्तियां हैं जिसकी वजह से वो लाइट्स ऑफ होने पर गायब हो सकते हैं या सामने आ सकते हैं। हम उन्हें टाइटल मैच में ही दोबारा देखने की पूरी उम्मीद कर रहे हैं।
1 / 10
NEXT
Published 12 Feb 2017, 13:20 IST