द मिज एलिमिनेशन चैम्बर मैच जीत जाएं
WWE ने शायद यह देख लिया होगा कि रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट में प्रस्तावित जॉन सीना बनाम रैंडी ऑर्टन मैच के प्रति दर्शकों के ज्यादा दिलचस्पी नहीं रह गयी है और लगभग ऐसा ही ब्रे वायट बनाम रैंडी ऑर्टन के मुकाबले को लेकर भी है।
हालांकि मिज बनाम जॉन सीना के बीच एक प्रोग्रम का भी अनुमान लगाया जा चुका है और ईमानदारी से फैंस इसके लिए कहीं अधिक उत्साहित लग रहे हैं। मान लीजिये कि मिज यह मैच जीत जाते है तो वह जॉन सीना (जिनके पास रीमैच का कॉन्ट्रैक्ट है) और रैंडी ऑर्टन दोनों के साथ एक मुकाबले में जायेंगे।
हम ईमानदारी से जानते हैं कि इन तीनों के साथ एक ट्रिपल थ्रैट मैच, इन तीनो के किसी भी दूसरे संभावित संयोजन की तुलना में कहीं अधिक रोमांचकारी होगा। कभी नहीं, कभी मत कहो।
Edited by Staff Editor