टैमिना स्नूका, नेओमी के स्मैकडाउन विमेंस टाइटल गवाने की वजह बनें
नेओमी को बहुत मजबूती के साथ बुक किया गया है और वह स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन, एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ हावी होती दिखाई दे रही हैं। यह बहुत ज्यादा मुश्किल लग रहा है कि एलेक्सा सफाई के साथ मैच लड़कर नेओमी को हरा पाएं लेकिन यह और भी ज्यादा मुश्किल लगता है कि WWE नेओमी को विमेंस चैंपियनशिप टाइटल जीतने देगा।
इस बात को देखते हुए कि टैमिना चोट से उबरकर अभी वापस आयी हैं, इसकी बहुत अधिक सम्भावना लगती है कि वो वापस आकर अपनी पूर्व टीम BAD नेओमी के खिलाफ, ब्लिस के साथ खुद को जोड़ लें। क्या नेओमी, टैमिना के शक्तिशाली मुक्के का झटका महसूस करेंगीं ? हम पहले से ही इसके लिए पूरे दिल से माफ़ी मांगते हैं।
Edited by Staff Editor