एजे स्टाइल WWE चैंपियन बन जाएं
पिछले हफ्ते हुए फेटल फोर वे मैच में, दिन के अंत में बैरन कॉर्बिन ने एजे स्टाइल को हरा दिया था। यह देखते हुए कि मैकमैहन को एजे स्टाइल पर कितना ज्यादा भरोसा है, यह मूव बहुत ही हैरान करने वाला था। आमतौर पर ऐसे मूव बड़े डेवलपमेंट, जैसे कि स्टाइल एलिमिनेशन चैम्बर के अंदर एक बड़ी जीत हासिल करने जा रहे हों, की शुरुआत होते हैं।
वायट बनाम ऑर्टन मैच अब भी हो सकता है, जबकि स्टाइल के लिए रैसलमेनिया 33 में अभी तक कोई अनुमानित विरोधी रैसलर नहीं है (अब तक जो भी अफवाहें हैं वो शेन मैकमैहन को लेकर ही हैं)। दर्शक इस फैसले को बहुत पसंद करेंगे, और स्टाइल बनाम ऑर्टन मैच एक बड़ा मनी मैच साबित होगा जिसे अभी तक हमने नहीं देखा है। उम्मीद पर सब कुछ टिका है तो उम्मीद करते हैं कि ऐसा हो।
Edited by Staff Editor