रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट को झटका दे दें
दो एल्फा मेल एक साथ नहीं रह सकते। खास तौर पर तब जबकि एक 12 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुका है और एक और बार बनने की तैयारी में है।
ऐसा लगता है कि ये कहावत इस इवेंट में भी सही साबित हो सकती है और हमें बिल्कुल आश्चर्य नहीं होना चाहिए अगर ऑर्टन, वायट पर एलिमिनेशन चैम्बर के बाहर हमला कर दें। वास्तव में जब वायट इस मैच को जीतकर रैसलमेनिया 33 में अपने मुकाबले को तय कर देते हैं तब हम ऐसा होने की उम्मीद कर सकते हैं। वास्तव में यह कोई असली सरप्राइज नहीं होगा लेकिन यह लगभग एंटीक्लाईमेक्स जैसा होगा।
Edited by Staff Editor