WWE हर हफ्ते करीब 7 घंटे की टेलीविज़न प्रोग्रामिंग प्रोड्यूस करता है और पीपीवी के दौरान इसकी संख्या और भी बढ़ जाती है, जिसके चलते कभी-कभी उन्हें अपने काम के अनुसार क्रेडिट नहीं मिल पाता और काफी मैच ऐसे होते हैं, जो अच्छे होने के बाद भी चर्चा में नहीं आ पाते। पिछले कुछ सालों में WWE ने लगातार कई शानदार मुकाबले दिए हैं और यह रिंग के अंदर बेहतर होती तकनीक का नतीजा है। हालांकि कई शानदार मैचों दूसरे बड़े मुकाबलों की परछाई में ही रह गए हैं, और उन्हें क्लासिक मुकाबलों में जगह नहीं मिल पाई है। आइए नज़र डालते हैं WWE के 10 अंडररेटेड मुकाबलों पर:
कर्ट एंगल VS यूजीन - समरस्लैम 2005
1 / 10
NEXT
Published 02 Jul 2017, 09:55 IST