क्लासिक मुकाबले होने के बाद भी इन मैचों को भुला दिया गया है।
डेनियल ब्रायन VS ब्रे वायट - रॉयल रंबल - 2014
रॉयल रंबल में डेनियल ब्रायन और ब्रे वायट के बीच में एक तगड़ा मुकाबला हुआ था। वायट ने उस मुक़ाबले में कई शानदार मूव्स दिखाए और ब्रायन पर मैच में अपना दबदबा बनाए रखा।
ब्रायन ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया था और वायट को तगड़ा जवाब दिया था। मैच के आखिरी पलों में ब्रायन ने बेहतरीन एफर्ट दिखाया, लेकिन वायट उनपर भरी पड़ गए और मैच जीतने में सफल रहे।