जॉन सीना VS केविन ओवंस - एलिमिनेशन चैम्बर - 2015
Ad
WWE में ओवंस का डेब्यू मैच शानदार था। NXT से आने एक बाद ओवंस ने WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार और US चैंपियन जॉन सीना के खिलाफ शानदार मैच लड़ा। दोनों के बीच मुकाबला बेहद इंटेंस हुआ और ओवन्स ने कई शानदार मूव्स दिखाए। दोनों ही रैसलर्स ने एक-दूसरे के फिनशिंग मूव्स से किक-आउट भी किया, ओवन्स ने डबल पावरबॉम्ब मारकर यह मैच जीता। डेव मेल्ट्ज़र ने इस मैच को 4.5 रेटिंग दिया था।
Edited by Staff Editor