WWE चैंपियन बनने के लिए सुपरस्टार्स को कड़ी मेहनत कर सभी चुनौतियों से पार पाना होता है, तब जाकर कहीं आपको बेल्ट पर कब्ज़ा ज़माने को मिलता है। WWE टाइटल जीतने के लिए रैसलर्स अपना सबकुछ झोंक देते हैं और यह टाइटल रैसलिंग के सबसे बेस्ट सुपरस्टार को दर्शाता है। कुछ स्टार्स ने एक से अधिक बार इस टाइटल पर कब्ज़ा किया है, वहीं कुछ को एक सिर्फ एक ही बार बेल्ट रखने का मौका मिला है। हल्क होगन, स्टोन कोल्ड, जॉन सीना सरीखे कुछ बेहतरीन रैसलर्स से हम हमेशा उम्मीद करते हैं कि वे WWE चैंपियन होंगे। लेकिन कभी-कभी कम रैंक वाले रैसलर्स ने भी सबको चौंकाते हुए बेल्ट अपने नाम किया है। चाहे वो WWE टाइटल हो या यूनिवर्सल टाइटल, कई सुपरस्टार्स ऐसे भी आए हैं, जिन्होंने टाइटल जीतकर सबको आश्चार्यचकित किया है। आइये नज़र डालते हैं ऐसी ही 10 रेसलर्स पर जो अनेपेक्षित रूप से चैंपियंस बन गए