WWE में 10 हैरान कर देने वाले वर्ल्ड चैंपियन

miz-1496914075-800

WWE चैंपियन बनने के लिए सुपरस्टार्स को कड़ी मेहनत कर सभी चुनौतियों से पार पाना होता है, तब जाकर कहीं आपको बेल्ट पर कब्ज़ा ज़माने को मिलता है। WWE टाइटल जीतने के लिए रैसलर्स अपना सबकुछ झोंक देते हैं और यह टाइटल रैसलिंग के सबसे बेस्ट सुपरस्टार को दर्शाता है। कुछ स्टार्स ने एक से अधिक बार इस टाइटल पर कब्ज़ा किया है, वहीं कुछ को एक सिर्फ एक ही बार बेल्ट रखने का मौका मिला है। हल्क होगन, स्टोन कोल्ड, जॉन सीना सरीखे कुछ बेहतरीन रैसलर्स से हम हमेशा उम्मीद करते हैं कि वे WWE चैंपियन होंगे। लेकिन कभी-कभी कम रैंक वाले रैसलर्स ने भी सबको चौंकाते हुए बेल्ट अपने नाम किया है। चाहे वो WWE टाइटल हो या यूनिवर्सल टाइटल, कई सुपरस्टार्स ऐसे भी आए हैं, जिन्होंने टाइटल जीतकर सबको आश्चार्यचकित किया है। आइये नज़र डालते हैं ऐसी ही 10 रेसलर्स पर जो अनेपेक्षित रूप से चैंपियंस बन गए


# द मिज़

मिज़ को एक समय में WWE यूनिवर्स का कार्टून समझा जाता था। 2000 के दशक के शुरूआती सालों में लॉकर रूम में रैसलर्स का मानना था कि मिज़ को बिज़नेस के बारे में कोई चिंता नहीं है और वे सिर्फ मज़े के लिए आये हैं। लेकिन, धीरे-धीरे मिज़ ने अपना टैलेंट दिखाना शुरू किया और 2010 में वे WWE चैंपियन भी बने। उनके पास US चैंपियनशिप और मनी इन द बैंक दोनों था। डेनियल ब्रायन से वे US टाइटल हार गए और नवंबर 2010 में रॉ के एपिसोड में कैश इन करते हुए रैंडी ऑर्टन को हराकर चैंपियन बन गए।

# JBL

jbl-1496840108-800

ब्रैडशॉ से JBL बनने के बाद उन्हें जल्द ही WWE चैंपियनशिप के लिए एडी गुरेरो का नंबर 1 कन्टेंडर बनने का मौका मिला, लेकिन जजमेंट डे में डिसक्वॉलिफिकेशन से जीतने के बावजूद वे बेल्ट नहीं जीत पाए। उन्होंने द ग्रेट अमेरिकन बैश में फिर से गुरेरो को चैलेंज किया और टेक्सास बुल मैच में 'लैटिन हीट' को हराकर चैंपियन बने। उन्होंने 28० दिनों तक बेल्ट अपने पास बनाए रखे। रैसलमेनिया 21 में वे अपना टाइटल जॉन सीना से हारे।

#डेनियल ब्रायन

wwe-champion-daniel-bryan-with-triple-h-670x388-1496913999-800

जब डेनियल ब्रायन WWE में आये थे तो वे इंडिपेंडेंट सर्किट के सबसे चहेते रैसलर्स में से के थे। WWE में डेब्यू के दो साल के बाद उन्होंने मनी इन द बैंक से कैश इन करते हुए बिग शो को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीता। लेकिन ब्रायन सबसे अनेपक्षित चैंपियन तब बने, जब जॉन सीना ने 2013 के समरस्लैम में उन्हें पर्सनली WWE टाइटल के लिए चैलेंज किया। डेनियल ब्रायन ने रनिंग नी फिनीश से जॉन सीना को हराया और पहली बार WWE चैंपियन बने।

#केविन ओवंस

ko-champ-1496839931-800

केविन ओवंस शुरु से ही WWE के स्टार रहे हैं। उन्होंने अपने डेब्यू के दो महीने बाद NXT टाइटल जीता और इंटरकॉन्टिनेंनटल चैंपियन बनकर मेन रोस्टर में आये। लेकिन उनकी यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत ने सबको चौंकाया। रॉ में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, बिग कैस, और केविन ओवंस के बीच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फेटल 4-वे मैच कराया गया। ट्रिपल एच ने इस मुकाबले में दखल दिया और रेंस पर अटैक किया, फिर रॉलिंस को पेडिग्री से चित किया और केविन ओवंस को टाइटल जिताया।

#जैफ हार्डी

jeff-1496839856-800

जैफ़ हार्डी को हमेशा WWE के सबसे पॉपुलर बेबीफेस के रूप में जाना जाएगा। 2006 में WWE में वापस आने के बाद जैफ़ ने अच्छी प्रोग्रेस की और आर्मेगैडोन 2008 में जैफ़ हार्डी ने ट्रिपल एच और एज को ट्रीपल थ्रेट मैच में हराकर WWE टाइटल जीता। उन्होंने 2009 में दो बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीता और सीएम पंक ने मनी इन डी बैंक से कैश इन करते हुए उन्हें हराया। जिसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त फिउड चालू हुई और कई पे-पर-व्यू इवेंट्स में उनकी फाइट्स हुई।

#सीएम पंक

cm-punk-world-heavyweight-champion-vk-1496839815-800

पंक जब WWE में आये थे, तो कंपनी ने उनमें ज्यादा टैलेंट नहीं देखा और इसलिए उन्हें पुश नहीं किया। 2007 में पंक ने ECW टाइटल सिर्फ इसलिए जीता क्योंकि स्टेरॉयड स्कैंडल के बाद WWE एक क्लीन रैसलर को अपना चैंपियन रखना चाहता था। लेकिन पंक के लिए WWE ने अपनी धारणा बदली और कुछ समय बाद पंक ने रॉ में मनी इन डी बैंक से कैश इन करते हुए एज को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। अगले साल भी उन्होंने मनी इन द बैंक की मदद से जैफ़ हार्डी को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती।

#जिंदर महल

jinder-mahal-992805-1496840183-800

मॉडर्न डे महाराजा एक समय में मंडे नाइट रॉ के मिडकार्ड रैसलर्स में गिने जाते थे। लेकिन सुपरस्टार शेक अप के बाद वे स्मैकडाउन लाइव में आए और 6 मैन चैलेंज में सैमी जेन को हराकर नंबर 1 टाइटल कंटेंडर बने। बैकलैश में उन्होंने 14 बार के चैंपियन रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE टाइटल अपने नाम किया और सबको आश्चर्यचकित कर दिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि महल कितने लम्बे समय तक चैंपियन बने रह सकते हैं।

#एडी गुरेरो

eddie-guerrero-the-new-wwe-champion-courtesy-of-wwe.com_-1496839745-800

एडी गुरेरो ने 2004 में 15 मैन बैटल रॉयल को जीतकर नंबर 1 टाइटल कन्टेंडर बने थे। ब्रॉक लैसनर 'बीस्ट' उस समय चैंपियन थे और गुरेरो के जीतने की किसी को उम्मीद नहीं थी। लेकिन नो वे आउट में उन्होंने सबको चौंकाते हुए ब्रॉक लैसनर को हरा दिया और WWE चैंपियन बन गए। गुरेरो ने टाइटल बेल्ट पर DDT के बाद, फ्रॉग स्प्लैश मारा और लैसनर को पिन कर चैंपियनशिप जीती। पूरे WWE फैंस उस समय बेहद उत्साहित हो गए थे। इसके बाद कर्ट एंगल के खिलाफ गुरेरो ने अपना टाइटल रिटेन भी किया।

#रे मिस्टीरियो

rey-1496839898-800

WWE के लिटिल मैन रे मिस्टीरियो के WWE हैवीवेट चैंपियन बनने की किसी को उम्मीद नहीं थी, लेकिन उन्होंने एक नहीं बल्कि तीन बार इसे अचीव किया। वे दो बार हैवीवेट चैंपियन और एक बार WWE टाइटल जीतने में सफल रहे। कर्ट एंगल, रैंडी ऑर्टन के साथ ट्रिपल थ्रेट मैच जीत कर वे हैवीवेट चैंपियन बने। 2011 में पंक के WWE छोड़ने के बाद रे मिस्टीरियो एक बार फिर चैंपियन बने। अपने करियर के आखिरी स्टेज में उन्होंने द मिज़ को हराकर WWE टाइटल भी जीता।

#विंस मैकमैहन

vince-1496839782-800

विंस मैकमैहन के अहंकार से सभी वाकिफ हैं और उन्होंने सभी हथकंडे अपनाते हुए WWE टाइटल पर कब्ज़ा किया था। स्मैकडाउन 1999 के एक एपिसोड में विंस ने ट्रिपल एच को हराकर टाइटल जीता था। हालांकि WWE ECW को टॉप टियर टाइटल नहीं माना जाता लेकिन 2006 में मैकमैहन ने ECW टाइटल भी अपने नाम किया था। किसी ने नहीं सोचा होगा कि मैकमैहन कभी टाइटल जीत सकते हैं, लेकिन वे WWE और ECW दोनों चैंपियन बने। लेखक : जो कैम्पबेल, अनुवादक : मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications