#केविन ओवंस
केविन ओवंस शुरु से ही WWE के स्टार रहे हैं। उन्होंने अपने डेब्यू के दो महीने बाद NXT टाइटल जीता और इंटरकॉन्टिनेंनटल चैंपियन बनकर मेन रोस्टर में आये। लेकिन उनकी यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत ने सबको चौंकाया। रॉ में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, बिग कैस, और केविन ओवंस के बीच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फेटल 4-वे मैच कराया गया। ट्रिपल एच ने इस मुकाबले में दखल दिया और रेंस पर अटैक किया, फिर रॉलिंस को पेडिग्री से चित किया और केविन ओवंस को टाइटल जिताया।
Edited by Staff Editor