#जैफ हार्डी
Ad
जैफ़ हार्डी को हमेशा WWE के सबसे पॉपुलर बेबीफेस के रूप में जाना जाएगा। 2006 में WWE में वापस आने के बाद जैफ़ ने अच्छी प्रोग्रेस की और आर्मेगैडोन 2008 में जैफ़ हार्डी ने ट्रिपल एच और एज को ट्रीपल थ्रेट मैच में हराकर WWE टाइटल जीता। उन्होंने 2009 में दो बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीता और सीएम पंक ने मनी इन डी बैंक से कैश इन करते हुए उन्हें हराया। जिसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त फिउड चालू हुई और कई पे-पर-व्यू इवेंट्स में उनकी फाइट्स हुई।
Edited by Staff Editor