#सीएम पंक
पंक जब WWE में आये थे, तो कंपनी ने उनमें ज्यादा टैलेंट नहीं देखा और इसलिए उन्हें पुश नहीं किया। 2007 में पंक ने ECW टाइटल सिर्फ इसलिए जीता क्योंकि स्टेरॉयड स्कैंडल के बाद WWE एक क्लीन रैसलर को अपना चैंपियन रखना चाहता था। लेकिन पंक के लिए WWE ने अपनी धारणा बदली और कुछ समय बाद पंक ने रॉ में मनी इन डी बैंक से कैश इन करते हुए एज को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। अगले साल भी उन्होंने मनी इन द बैंक की मदद से जैफ़ हार्डी को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती।
Edited by Staff Editor