#एडी गुरेरो
एडी गुरेरो ने 2004 में 15 मैन बैटल रॉयल को जीतकर नंबर 1 टाइटल कन्टेंडर बने थे। ब्रॉक लैसनर 'बीस्ट' उस समय चैंपियन थे और गुरेरो के जीतने की किसी को उम्मीद नहीं थी। लेकिन नो वे आउट में उन्होंने सबको चौंकाते हुए ब्रॉक लैसनर को हरा दिया और WWE चैंपियन बन गए। गुरेरो ने टाइटल बेल्ट पर DDT के बाद, फ्रॉग स्प्लैश मारा और लैसनर को पिन कर चैंपियनशिप जीती। पूरे WWE फैंस उस समय बेहद उत्साहित हो गए थे। इसके बाद कर्ट एंगल के खिलाफ गुरेरो ने अपना टाइटल रिटेन भी किया।
Edited by Staff Editor