#रे मिस्टीरियो
WWE के लिटिल मैन रे मिस्टीरियो के WWE हैवीवेट चैंपियन बनने की किसी को उम्मीद नहीं थी, लेकिन उन्होंने एक नहीं बल्कि तीन बार इसे अचीव किया। वे दो बार हैवीवेट चैंपियन और एक बार WWE टाइटल जीतने में सफल रहे। कर्ट एंगल, रैंडी ऑर्टन के साथ ट्रिपल थ्रेट मैच जीत कर वे हैवीवेट चैंपियन बने। 2011 में पंक के WWE छोड़ने के बाद रे मिस्टीरियो एक बार फिर चैंपियन बने। अपने करियर के आखिरी स्टेज में उन्होंने द मिज़ को हराकर WWE टाइटल भी जीता।
Edited by Staff Editor