Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने पिछले कई सालों से अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है, लेकिन उन्हें बेबीफेस से हील किरदार में लोगों ने ज्यादा पसंद किया है। पिछले 2 सालों से उनका ट्राइबल चीफ कैरेक्टर पूरे प्रो रेसलिंग जगत के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा है और इस दौरान उन्होंने कई दिग्गजों को मात देकर अपने टाइटल को रिटेन किया है।उनका ट्राइबल चीफ कैरेक्टर इसलिए भी दिलचस्प बन पाया क्योंकि द उसोज उनके साथ आ गए हैं और उनके फैक्शन को द ब्लडलाइन नाम से जाना जाता है। तीनों कज़िन ब्रदर्स अपने विरोधियों को डोमिनेट करते आए हैं। इस आर्टिकल में हम ट्राइबल चीफ के WWE में सबसे यादगार लम्हों से आपको अवगत कराने वाले हैं।WWE में ट्राइबल चीफ के सबसे धमाकेदार पल-SummerSlam 2020 में धमाकेदार वापसी कर WWE यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड की पीट-पीटकर बुरी हालत की।-Royal Rumble 2021 के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस ने केविन ओवेंस के ऊपर गोल्फ कार चढ़ा दी थी।-WWE से विंस मैकमैहन की रिटायरमेंट से अगले SmackDown में रोमन रेंस ने प्रोमो कट करते हुए थ्योरी से विंस के संदर्भ में कहा कि ,"अब तुम्हारे पिताजी यहां नहीं हैं।" इस बात को क्राउड से बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।Denise 'Hollywood Superstar' Salcedo@_denisesalcedo"YOUR DADDY IS NOT HERE ANYMORE." -- ROMAN REIGNS TO THEORY. DAMNNNNNNNNNN #WWERAW3943370"YOUR DADDY IS NOT HERE ANYMORE." -- ROMAN REIGNS TO THEORY. DAMNNNNNNNNNN #WWERAW https://t.co/LrGdxPky7A-Hell in a Cell 2020 में जिमी उसो पर अटैक कर जे उसो को "आई क्विट" कहने और खुद को ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकार करवाने पर मजबूर किया।-Survivor Series 2021 में यूनिवर्सल चैंपियन रहते चैंपियन vs. चैंपियन मैच में तत्कालीन WWE चैंपियन बिग ई को हराया।-WrestleMania 36 में ऐज और डेनियल ब्रायन को एकसाथ पिन कर इतिहास रचा और अपने यूनिवर्सल टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।Lisa -Bloodline 🩸🩸🩸@tribalreignsMove along nothing to see here. It was all legit. There isn’t a rule that says you can’t double pin. #RomanReigns #WrestleMania twitter.com/WrestleTalk_TV…WrestleTalk@WrestleTalk_TVFans have suggested Roman Reigns shouldn't be the champion:wrestletalk.com/news/roman-rei…519Fans have suggested Roman Reigns shouldn't be the champion:wrestletalk.com/news/roman-rei…Move along nothing to see here. It was all legit. There isn’t a rule that says you can’t double pin. #RomanReigns #WrestleMania twitter.com/WrestleTalk_TV… https://t.co/F6pNrHlnzH-WrestleMania 38 के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ टाइटल यूनिफिकेशन मैच के बिल्ड-अप में रोमन रेंस ने आइकॉनिक प्रोमो कट किया।-SummerSlam 2021 में जॉन सीना को डोमिनेट करते हुए अपने यूनिवर्सल टाइटल को जबरदस्त अंदाज में डिफेंड किया।-WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर, पॉल हेमन पर अटैक करने वाले थे तभी रोमन रेंस ने पीछे से आकर द बीस्ट को ऐसा स्पीयर लगाया जिससे बैरिकेड ही टूट गया।🤍 Danielle 💙🏴‍☠️@RomanSasha98I can not believe that Roman Reigns has been Universal Champion for 700 days already!!!! Feels like just yesterday he won the Universal Championship at Payback back in 2020! What a ride it has been so far! What a journey it has been! Can't wait to see what's next!12515I can not believe that Roman Reigns has been Universal Champion for 700 days already!!!! Feels like just yesterday he won the Universal Championship at Payback back in 2020! What a ride it has been so far! What a journey it has been! Can't wait to see what's next! https://t.co/2NOdsaKGAj-Payback 2020 के ट्रिपल थ्रेट यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन कर अपने ऐतिहासिक टाइटल रन की शुरुआत की।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।