WWE में एक बार फिर वापसी करने के साथ ही द ग्रेट खली का नाम चर्चा में आ गया है। 2014 में WWE छोड़ने के बाद से खली ने पंजाब में रैसलिंग अकेडमी शुरु की और तब से उन्होंने अपने आपको उसी में व्यस्त रखा है। हाल ही में हुए बैटलग्राउंड पीपीवी के मेन इवेंट में द खली ने चौंकाने वाली एंट्री की। उन्होंने जिंदर महल को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ जीत दिलाने में खासा योगदान दिया। द खली का नाम भारत और रैसलिंग कम्यूनिटी में किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है। जबरदस्त हाइट वाले खली WWE इतिहास के सबसे लंबे रैसलरों की सूची में शामिल हैं। खली ने 2006 में डैब्यू करने के बाद द अंडरटेकर पर अटैक किया और तुरंत ही वो पूरी दुनिया के रैसलिंग फैंस के बीच फेमस हो गए। साल 2007 में उन्होंने 20 मैन बैटल रॉयल में जीत हासिल की और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। द खली ने अपने WWE करियर में कई दिग्गजों को धूल चटाई। WWE छोड़ने के बाद खली फिल्मों और टेलीविजन शो पर नजर आए। WWE में आने से पहले द खली ऑल प्रो रैसलिंग, न्यू जापान प्रो रैसलिंग, वर्ल्ड चैंपियनशिप रैसलिंग का हिस्सा भी रह चुके थे। हिमाचल प्रदेश में जन्मे द खली का जीवन अभाव में बीता। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने की वजह से उन्हें गार्ड की जॉब करनी पड़ी। बाद में वो पंजाब पुलिस में भर्ती हुए। हम आपके लिए द खली की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी फोटो लेकर आए हैं, जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। राइफल हाथ में लिए हुए द ग्रेट खली