WWE रॉ को बेहतर बनाने के 10 तरीके

9646c-1500496426-800

2017 में WWE रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन का पुश और समोआ जो का मतलब शो की हाइलाइट्स रहीं हैं और हाल ही के कुछ एपिसोड में WWE बेहतर स्टोरीलाइन और ज्यादा एंटरटेनिंग प्रोग्राम भी बना रहा है। लेकिन इस साल काफी चीज़ें रॉ में खराब भी रहीं हैं। विमेन डिवीज़न का हाल काफी बुरा है। मिड कार्ड, क्रूज़रवेट डिवीज़न और अब टैग टीम डिवीज़न का भी हाल बुरा नज़र आ रहा है। दूसरे शब्दों में कहें तो रॉ के पास काफी इशू हैं जिन्हें उन्हें ठीक करना है और अगर उन्हें वापस पटरी पर लौटना है तो काफी कुछ चीज़ें बेहतर करनी होंगी। आइए नज़र डालते हैं 10 तरीके जिनसे WWE 2017 में रॉ को वापस अच्छा बना सकता है-

Ad

असुका को रॉ में शामिल करना

सुपरस्टार शेकअप के बाद रॉ में 4 महिला रैसलर्स आपस में फिउड करती ही नज़र आईं हैं, एलेक्सा ब्लिस, साशा बैंक्स, बेली और नाया जैक्स।वहीं दूसरी ओर स्मैकडाउन लाइव में लगातार अच्छी बुकिंग हो रही है। रेड ब्रांड की विमेन रैसलर्स फैंस को एंटरटेन नहीं कर पा रही है। रॉ को विमेन डिवीज़न को बेहर बनाने के लिए NXT चैंपियंस असुका को जोड़ना होगा। वह बेबीफेस और हील दोनों के रूप में काम कर सकती हैं रॉ वीमेन डिवीज़न में क्वॉलिटी ला सकती हैं।

क्रूज़रवेट रैसलर्स को मेन रोस्टर में डालना

02bd2-1500496592-800

अगर नेविल को छोड़ दिया जाए तो क्रूज़र वेट डिवीज़न फेलियर नज़र आता है। ऑस्टिन अरीज़ के जाने के बाद और 205 लाइव के खराब रेप्युटिओं से यह डिवीज़न काफी कमजोर हो गया है। क्रूज़रवेट रैसलर्स को भी मेन रोस्टर के रैसलर्स के साथ रोस्टर के साथ लाना होगा और उनकी रॉ में अन्य सुपरस्टार्स से भी फिउड करनी होगी। सेथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़, एंज़ो अमोरे आदि के साथ क्रूज़रवेट रैसलर्स की फिउड कराई जा सकती है।

कर्ट एंगल फिर से रैसलिंग करते हुए दिखे

38bae-1500496883-800

हमारे सूत्रों के अनुसार WWE का 2017 में कर्ट एंगल को रैसलिंग कराने का कोई प्लान नहीं है लेकिन WWE को एंगल को रैसलिंग करानी चाहिए। WWE ने इस साल गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के रूप में बड़े पार्टटाइम रैसलर्स खोएं हैं और इससे रॉ का इंट्रेस्ट गिरा है। शो के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल WWE के इतिहास के सबसे बेहतरीन रैसलर्स में से एक हैं और उन्हें रोमन रेन्स, सैथ रॉलिंस आदि के साथ बड़ी फिउड में डाला जा सकता है।

बिल्डअप के बिना बड़े मुकाबले होना

2bc5b-1500496743-800

रॉ ने पिछले काफी समय से पीपीवी इवेंट्स के मार्की मुकाबलों को टीवी में कराया है। रोमन रेन्स VS फिन बैलर, रेन्स VS समोआ जो, सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट सभी बड़े मैच बिना बिल्डअप के हुए हैं। ये सभी काफी बड़े मैच हैं जिनके लिए WWE को बिल्डअप करना चाहिए और इसके पीछे अच्छी स्टोरीलाइन होनी चाहिए। नहीं तो WWE दर्शकों का अटेंशन नहीं खींच पाएगा। ऐसा करने से सफल होगा।

ब्रे वायट को बेबीफेस बनाएं

f63b0-1500496796-800

ब्रे वायट के पास WWE के अगले एक दशक तक नंबर-1 हील बनाने का पोटेंशियल है लेकिन अंडरटेकर, जॉन सीना, रोमन रेन्स आदि के खिलाफ लगातार हारों से उनका करियर ग्राफ नीचे आया है। वायट प्रोमोज अच्छे देते हैं, लेकिन रिंग में अपनी बातों को बैक नहीं कर पाते। अगर वायट के लिए फैन बेस बनाना है तो उन्हें वापस बेबी फेस बना देना चाहिए।

मिस्ट्री एंगल्स की जरूरत

797e7-1500496657-800

हाल ही में कर्ट एंगल के मिस्ट्री फ़ोन कॉल और एन्जो अमोरे पर मिस्ट्री अटैक की स्टोरीलाइन काफी सफल हुई है। 90 के दशक में भी WWE ऐसा ही मिस्ट्री बनाया करता था। ऐसे एंगल की WWE को सख्त जरूरत है जिससे दर्शकों का ध्यान बना रहे और फैंस हर सोमवार को टीवी पर उसका उत्तर जाने की कोशिश करें।

शील्ड का एक साथ होना, फिर एम्ब्रोज़ को हील बना दें

d0fc1-1500496949-800

शील्ड को WWE में फिर से रीयूनाइट करने के जरूरत है। पिछले पांच-छह साल में शील्ड WWE के लिए बेस्ट चीज़ हुई है जिनका इम्पैक्ट तगड़ा रहा है और अब समय आ गया है कि इन्हें रीयूनाइटेड कर दिया जाए। इस रीयूनियन को शार्ट टर्म के लिए करना चाहिए ताकि यह इफेक्टिव रहे और फिर एम्ब्रोज़ को हील बना देना चाहिए। रॉ को शील्ड की वापसी से काफी मदद मिलेगी और एम्ब्रोज़ का हील टर्न भी हो जाएगा।

हार्डी बॉयज़ को ब्रोकन कर देना चाहिए

95961-1500497011-800

अपने ब्रोकन गिमिक से हार्डी बॉयज़ ने प्रो रैसलिंग में रेवोल्यूशन लाया था और इन कैरक्टर्स के रॉ में आने से शो को बड़ा बूस्ट मिल सकता है। हार्डी डुओ का ब्रोकन होना उनके मर्चैंडाइज़ को भी बढ़ावा देगा। फ़िलहाल टैग टीम डिवीज़न काफी बोरिंग होता जा रहा है और WWE को इसे मज़ेदार बनाने के लिए हार्डीज़ को ब्रोकन करने की जरूरत है।

जॉन सीना का बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए

a55aa-1500496086-800

जॉन सीना अब WWE में ज्यादा नज़र नहीं आते हैं और वह अपने करियर के ऐसे स्टेज में हैं जहां लोग WWE में उनके कंट्रिब्यूशन के लिए रेस्पेक्ट कर रहे हैं। फ्री एजेंट के रूप में वह स्मैकडाउन में ज्यादा नज़र आ रहे हैं। रॉ को उन्हें बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना होगा। सीना अभी भी बड़े फिउड का हिस्सा बन सकते हैं और रोमन रेन्स, फिन बैलर आदि के साथ उनकी फिउड कराई जा सकती है।

यूनिवर्सल टाइटल फूल टाइमर को दें, समोआ जो या ब्रॉन स्ट्रोमैन होंगे अच्छे ऑप्शन

3220c-1500497312-800

ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन हैं लेकिन वह रॉ में बेहद कम नज़र आते हैं। रॉ के मेन इवेंट पिक्चर में न होने से चैंपियनशिप बेल्ट की क्रेडिबिलिटी काफी कम होती है। समरस्लैम में WWE को लैसनर को हराना होगा, खासकर समोआ जो या ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों। दोनों कैरक्टर्स अभी रेड हॉट हैं और रॉ को अब उनके फुल टाइम चैंपियन की जरूरत है। लेखक:ब्लेक ऑस्ट्रेचर, अनुवादक: मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications