शील्ड का एक साथ होना, फिर एम्ब्रोज़ को हील बना दें
शील्ड को WWE में फिर से रीयूनाइट करने के जरूरत है। पिछले पांच-छह साल में शील्ड WWE के लिए बेस्ट चीज़ हुई है जिनका इम्पैक्ट तगड़ा रहा है और अब समय आ गया है कि इन्हें रीयूनाइटेड कर दिया जाए। इस रीयूनियन को शार्ट टर्म के लिए करना चाहिए ताकि यह इफेक्टिव रहे और फिर एम्ब्रोज़ को हील बना देना चाहिए। रॉ को शील्ड की वापसी से काफी मदद मिलेगी और एम्ब्रोज़ का हील टर्न भी हो जाएगा।
Edited by Staff Editor