हार्डी बॉयज़ को ब्रोकन कर देना चाहिए
अपने ब्रोकन गिमिक से हार्डी बॉयज़ ने प्रो रैसलिंग में रेवोल्यूशन लाया था और इन कैरक्टर्स के रॉ में आने से शो को बड़ा बूस्ट मिल सकता है। हार्डी डुओ का ब्रोकन होना उनके मर्चैंडाइज़ को भी बढ़ावा देगा। फ़िलहाल टैग टीम डिवीज़न काफी बोरिंग होता जा रहा है और WWE को इसे मज़ेदार बनाने के लिए हार्डीज़ को ब्रोकन करने की जरूरत है।
Edited by Staff Editor