30 की उम्र तक 7 बार चैंपियन रह चुके रॉक ने एक सैटर डे नाइट लाइव होस्ट करने के बाद हॉलीवुड में अपना सिक्का चलाने की कोशिश की, और वो इसमें सफल भी रहे। द स्कोर्पियन किंग से शुरू हुआ ये सफर लगातार चालू है। इसके बाद तो वो द मम्मी रिटर्न्स और वॉकिंग टाल जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे और उन्हें बहुत वाहवाही भी मिली थी।
2011 में फ़ास्ट एंड फ्यूरियस के साथ तो उनकी किस्मत ही बदल गई। वो लगातार कई फिल्मों और शोज में काम करते रहते है। 2015 की सैन आंद्रेयास उनकी बेहद कामयाब फ़िल्म थी। वो HBO पर बॉलर्स शो भी होस्ट करते हैं। उनकी फिल्म बेवॉच जल्द ही आने वाली है।
लेखक: जैक वेब, अनुवादक: अमित शुक्ला