बिग शो ($20 मिलियन)
12 साल की उम्र में वो 220 पाउंड्स के थे और उनकी हाइट 6'2" थी। कॉलेज के दिनों में कुछ ऐसे वैसे काम करने के बाद उनकी मुलाकात एक दिन हल्क होगन से हो गई और इसकी वजह से 1995 में WCW ने उन्हें काम दिया। उन्होंने कुछ साल बाद WWE में कदम रखा और तब से मुड़ कर पीछे नहीं देखा। अब एक 7 फुट और 500 पाउंड वाले इंसान के लिए तो WWE एक ऐसा विशाल स्थल है जहां वो आनंद से अपना काम कर सकते है।
'जिंगल आल द वे' में उनका अर्नाल्ड स्वाज़नेगर के साथ एक फाइट सीन है। 'द वाटरबॉय' में उन्हें ज़्यादा समय मिला है क्योंकि इसमें वो एडम सैंडलर का एक फ़ोन इंटरव्यू के दौरान मज़ाक उड़ाते है। सैटर डे नाईट लाइव और स्टार ट्रेक: एंटरप्राइज में वो कई बार आते रहे है, और साथ ही वो कई एड्स में भी नज़र आ चुके है। 20 साल से रैसलिंग करते हुए उन्होंने बहुत पैसा कमाया है।
Edited by Staff Editor