कर्ट एंगल ($20-25 मिलियन)
कर्ट एंगल WWE में आने से पहले ही एक जाना पहचाना नाम बन चुके थे, और इसकी वजह थी रैसलिंग में उनका 2 बार NCAA चैंपियन, और 3 बार क्लैरियन यूनिवर्सिटी में ऑल-अमेरिकन बनना। अटलांटा, जॉर्जिया में 1996 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में एंगल ने एक टूटी हुई गर्दन के साथ कुश्ती को जारी रखा और एक स्वर्ण पदक जीता।
इसके तुरंत बाद एंगल ने WWE के साथ साइन किया, और एक स्टार बन गए। अपने 20 साल के करियर में उन्होंने WWE और TNA के साथ एक लंबा अरसा बिताया है, और इस दौरान अपने अथक परिश्रम के कारण वो सबके चहेते बन चुके हैं।
हालांकि सिर्फ इन्ही जगहों से कर्ट ने पैसे बनाए हो ऐसा ज़रूरी नहीं है। वो डक डायनेस्टी के एक एपिसोड पर आए थे और गाहे बगाहे अलग अलग जगहों पर अपने अपीयरेन्स से भी पैसे कमाते रहते है।
Edited by Staff Editor