हल्क होगन ($25 मिलियन)
गौकर मामले में मिलने वाले मुआवजे के $115 मिलियन को अगर अभी हम किनारे कर दें तो इस वक़्त होगन की आय कुछ इतनी ही है। वैसे रैसलिंग परफॉर्मेंस के लिए हॉलीवुड के दरवाजे खोलने वाले ये ही थे। 'रॉकी 3' में थंडरलिप्स के अपने किरदार के लिए उन्हें पैसा मिला था। 80 और 90 के दशक में तो इनका ही बोलबाला था। वो तब भी और आज भी WWE के अम्बेसडर है।
Edited by Staff Editor