10 रैसलर्स जिन्होंने WWE के दौरान और बाद में खूब पैसा कमाया

shawn-michaels-talks-new-wwe-mov-620x350

ट्रिपल एच ($40 मिलियन)

Ad
Ad
wwe_raw_september_29_2003_goldberg_bounty हमें मालूम है कि ज़्यादातर लोग ये कयास और उम्मीद लगा रहे थे कि कहीं ना कहीं इस लिस्ट में ट्रिपल एच का नाम ज़रूर आएगा, लेकिन वो इतनी ऊपर होगा, शायद इसकी कल्पना कम ने ही की होगी।ट्रिपल एच ने 90 के दशक में स्टेफनी मैकमैहन से इश्क किया और 2003 में शादी। इसके बाद ये स्वाभाविक था कि बदलते वक्त के साथ वो अपनी पत्नी और ससुर के साथ मिलकर कम्पनी को एक अलग मुकाम पर ले जाएं। उन्होंने अपने नए रोल की वजह से अपने इनरिंग करियर को अल्पविराम दिया हुआ है, हालांकि वो कभी कभी रैसल ज़रूर कर लेते है ताकि वो इसका आनंद भी उठा सके। जब से वो लाइव इवेंट्स, टैलेंट और क्रिएटिव के एग्जीक्यूटिव वीपी बने है तब से उन्होंने कई बदलाव किए है। इसका सबसे अच्छा उदहारण है NXT जिसकी नींव उन्होंने रखी और अब वो नए प्रॉमिसिंग टैलेंट को खोजने के काम आता है।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications