15 सालों के अपने करियर में सीना ने खुद को WWE में एक टॉप रैसलर की तरह स्थापित किया है। 16 बार WWE चैंपियनशिप जीत कर वो पहले ही रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को बराबरी कर चुके हैं और आने वाले वक्त में वो सबसे डेकोरेटेड रैसलर बन जाएंगे।
रिंग के बाहर भी वो धमाल करते है, और इसका सबूत है उनकी पिछले सालों में आई फिल्में। 2006 में द मरीन से एक एक्शन स्टार के तौर पर एंट्री करने वाले सीना ने फिर पीछे मुड़कर नही देखा। वो लगातार फिल्में भी कर रहे है, और टीवी भी। हाल में ये सैटर डे नाईट लाइव होस्ट कर रहे थे। वो लगातार टोटल डिवास और टोटल बैलास पर नज़र आते है। वो इतना काम करते है कि लगता है 24 घंटे भी कम है।