#5 साशा बैंक्स
Ad
जिन 2 विमेंस रैसलर्स ने एक पे-पर-व्यू के मेन इवेंट में अपनी काबिलियत से समा बाँधा, वो थीं शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स, जिनमें से एक की बात हम कर चुके हैं, तो वहीं दूसरे के बारे में हम बात करने जा रहे हैं। 25 वर्षीय साशा के अंदर एक फ़ियरलेसनेस, टेक्निकल काबिलियत और स्टिफ स्टाइल्स है जिस वजह से वो किसी भी क्षण सीना से बेहतर हैं। शायद यहाँ और कई लोग ये सवाल पूछें कि कितनी अच्छी हैं साशा बैंक्स, तो ये जान लीजिए कि अपने बॉस विंस मैकमैन द्वारा नापसंद किए जाने के बाद भी वो इतनी सक्सेसफुल हैं, और दूसरी तरफ हैं सीना जो विंस के फ़ेवरेट हैं।
Edited by Staff Editor