2010 से अब तक WWE की 10 सबसे बेकार चैंपियनशिप रेंस

WWE में चैंपियन बनना एक सम्मान की बात होती है, पर अगर उस चैंपियन में वो बात ही ना हो, या उसे WWE राइटर्स से कहानी में वो सम्मान ना मिले तो इस पूरी कहानी का आनंद ही समाप्त हो जाता है। यहां हम उन चैंपियनशिप विजयों की बात नहीं कर रहे हैं जो 24 या 48 घंटे के लिए रहीं। WWE ने 2010 में काफी बदलाव किए और तबसे हमें कई ऐसे चैंपियन मिले हैं जो इसके योग्य नहीं थे। आज हम ऐसे ही 10 चैंपियंस के बारे में बात करेंगे:

Ad

#10 नटालिया - स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियन

नटालिया एक काफी अच्छी इन रिंग परफॉर्मर हैं, पर अगर उनके फैंस इस बात से नाराज़ थे कि वो टाइटल नहीं जीत सकीं तो उनकी ये शिकायत भी दूर हो गई। हां, ये बात जरूर है कि उनमें वो चार्म नहीं था जो एक चैंपियन में होना चाहिए, और इसलिए ऐसा लगा जैसे वो इंतज़ार कर रही हों कि कब शार्लेट आएं और उनसे वो टाइटल जीत सकें।

#9 अल्बर्टो डेल रियो - WWE हैवीवेट चैंपियनशिप

अल्बर्टो की स्टार पावर में कमी आई है और उसकी वजह है उनका रिंग के बाहर चल रहा डिस्प्यूट। 2010 में WWE के साथ जुड़ने के बाद उन्हें तुरंत ही टाइटल नहीं दिया गया, बल्कि एक समय के बाद उन्हें ये टाइटल मिला। इसकी वजह से उनकी काफी स्टारडम और काफी नाम कमज़ोर पड़ चुका था। उस समय हमें ये महसूस नहीं हुआ पर उनके फ़्यूडस भी कोई इतने प्रभावशाली नहीं थे। उनके टाइटल को WWE चैंपियनशिप के साथ मिला दिया गया था।

#8 कोफी किंग्स्टन - इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप

कोफी के हाल में न्यू डे वाले समय को अगर छोड़ दें तो ये बात स्पष्ट हो जाती है कि उनका पिछला समय उतना स्पष्ट नहीं था।उन्होंने मेन इवेंट वाले शो पर मिज़ से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती और वो 2 महीने बाद वेड बैरेट के हाथों इसे हार बैठे।

#7 साशा बैंक्स - रॉ विमेंस चैंपियनशिप

साशा बैंक्स ने महिला रैसलिंग को एक अलग ही स्तर पर उठाया है और उनके मैचेज़ ने भी धमाल किया हैं। यहां हम उनके द्वारा समरस्लैम पर एलेक्सा ब्लिस से जीती गई टाइटल के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे वो महज 8 दिनों बाद रॉ के एक एपिसोड पर हार गई। शार्लेट फ्लेयर के साथ उनकी कहानी में कुछ बात थी, पर इस घटनाक्रम ने तो उन्हें एक कमज़ोर चैंपियन की तरह प्रस्तुत कर दिया।

#6 निकी बैला - डिवाज़ चैंपियनशिप

निकी ने अपने करियर में कई बार टाइटल्स जीते हैं, और हमें उनमें कुछ गलत नहीं लगा, पर इस बार वो बात नहीं थी। अप्रैल 2012 में निकी बैला ने बैथ फ़ीनिक्स सरीखी रैसलर से टाइटल जीता और उसके बाद एक हफ्ते के अंदर ही उसको लैला के हाथों हार बैठीं। हम समझ सकते हैं कि ये वो दौर था जब महिला रैसलिंग को उतना महत्व नहीं दिया जाता था, पर ये तो बिल्कुल बेकार है। अगर इनमें से कोई या सभी रॉयल रंबल मैच में आ जाए तो कैसा रहेगा।

#5 सैंटीनो मरेला और व्लादिमिर कोज़लोव - टैग टीम चैंपियनशिप

टैग टीम रैसलिंग के इतिहास में इससे ज़्यादा मजाकिया पल नहीं रहा होगा, जहं सैंटीनो मरेला और व्लादिमिर कोज़लोव ने 2010 में नेक्सस को हराकर ये टाइटल जीते। आपको भी यकीन नहीं हुआ होगा, पर शुक्र है कि इन्हें कोर ने हरा दिया। कम से कम हीथ स्लेटर और रायनो का दौर अच्छा तो था।

#4 जॉन सीना - WWE चैंपियनशिप

कोफी की ही तरह जॉन सीना की टाइटल रेंस भी कुछ ऐसी रहीं हैं जिन्हें अच्छा नहीं कहा जा सकता। अब 16 वर्ल्ड टाइटल रेंस में से कुछ का इस तरह का होना कोई अचंभे वाली बात नहीं। समरस्लैम पर अल्बर्टो डेल रियो ने WWE चैंपियनशिप जीती थी और उसके कुछ वक्त बाद सीना ने उनसे ये टाइटल जीत लिया। 2 हफ्ते बाद हैल इन ए सैल पर वो इसे अल्बर्टो के हाथों फिर हार गए। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्यों ना अल्बर्टो को ही रिटेन करने देते, क्योंकि इससे अल्बर्टो के पोटेंशियल को खराब करने का श्रेय भी सीना को जाता है। जॉन सीना ने इस बिज़नेस के लिए जो किया है वो कमाल है, पर इसकी ज़रूरत नहीं थी।

#3 डीन एम्ब्रोज़ - यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप

आपने जो बाकी की एंट्रीज देखी हैं वो इतनी लंबी नहीं चली पर ये चैंपियनशिप विजय पूरे 1 साल तक चली। ऐसा सिर्फ इसलिए मुमकिन था क्योंकि WWE उस समय शील्ड के हर साथी के पास एक टाइटल रखना चाहती थी। वो इसे कैसे भी डिफेंड करें, ये उनपर निर्भर था। वो एक ब्रेकआउट स्टार के योग्य थे।

#2 एन्जो अमोरे - क्रूज़रवेट चैंपियनशिप

नैविल ने बड़ी मेहनत के बाद इस टाइटल और शो को योग्य बनाया और उसे एन्जो अमोरे ने एक ही दिन में बेकार कर दिया। यहां हम एन्जो अमोरे की पहली टाइटल रेन के बारे में कह रहे हैं, जहां उन्होंने जीता हुआ टाइटल जल्द ही कलिस्टो के हाथों गंवा दिया। एन्जो ये समझते हैं कि वो एक बेहद महत्वपूर्ण स्टार हैं, जबकि वास्तविकता में 205 लाइव की मौजूदा स्थिति के लिए वही ज़िम्मेदार हैं। उन्होंने क्रूज़रवेट टाइटल को एकदम एक खिलौने की तरह बना दिया है।

#1 ब्रे वायट - WWE चैंपियनशिप

साढ़े तीन साल के बाद ये लगा कि WWE अपने एक रैसलर ब्रे वायट को वो पुश एलीमिनेशन चेंबर पर देने वाले हैं जिसकी इस अद्भुत किरदार को ज़रूरत थी। यहां किसी ने नहीं सोचा था कि ये सब रैंडी ऑर्टन के पास दोबारा बेल्ट देने के लिए बनाया गया प्लाट था। इसको और बेकार किया इनके बीच रैसलमेनिया 33 पर हुए लैकलस्टर मैच ने। यहां ये बात ध्यान रखने वाली है कि ब्रे ने कई ताकतवर लड़ाइयां लड़ी है, पर ये उनमें नहीं थी। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications