#1 ब्रे वायट - WWE चैंपियनशिप
साढ़े तीन साल के बाद ये लगा कि WWE अपने एक रैसलर ब्रे वायट को वो पुश एलीमिनेशन चेंबर पर देने वाले हैं जिसकी इस अद्भुत किरदार को ज़रूरत थी। यहां किसी ने नहीं सोचा था कि ये सब रैंडी ऑर्टन के पास दोबारा बेल्ट देने के लिए बनाया गया प्लाट था। इसको और बेकार किया इनके बीच रैसलमेनिया 33 पर हुए लैकलस्टर मैच ने। यहां ये बात ध्यान रखने वाली है कि ब्रे ने कई ताकतवर लड़ाइयां लड़ी है, पर ये उनमें नहीं थी। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor