#9 अल्बर्टो डेल रियो - WWE हैवीवेट चैंपियनशिप
अल्बर्टो की स्टार पावर में कमी आई है और उसकी वजह है उनका रिंग के बाहर चल रहा डिस्प्यूट। 2010 में WWE के साथ जुड़ने के बाद उन्हें तुरंत ही टाइटल नहीं दिया गया, बल्कि एक समय के बाद उन्हें ये टाइटल मिला। इसकी वजह से उनकी काफी स्टारडम और काफी नाम कमज़ोर पड़ चुका था। उस समय हमें ये महसूस नहीं हुआ पर उनके फ़्यूडस भी कोई इतने प्रभावशाली नहीं थे। उनके टाइटल को WWE चैंपियनशिप के साथ मिला दिया गया था।
Edited by Staff Editor