#6 निकी बैला - डिवाज़ चैंपियनशिप
निकी ने अपने करियर में कई बार टाइटल्स जीते हैं, और हमें उनमें कुछ गलत नहीं लगा, पर इस बार वो बात नहीं थी। अप्रैल 2012 में निकी बैला ने बैथ फ़ीनिक्स सरीखी रैसलर से टाइटल जीता और उसके बाद एक हफ्ते के अंदर ही उसको लैला के हाथों हार बैठीं। हम समझ सकते हैं कि ये वो दौर था जब महिला रैसलिंग को उतना महत्व नहीं दिया जाता था, पर ये तो बिल्कुल बेकार है। अगर इनमें से कोई या सभी रॉयल रंबल मैच में आ जाए तो कैसा रहेगा।
Edited by Staff Editor