#4 जॉन सीना - WWE चैंपियनशिप
कोफी की ही तरह जॉन सीना की टाइटल रेंस भी कुछ ऐसी रहीं हैं जिन्हें अच्छा नहीं कहा जा सकता। अब 16 वर्ल्ड टाइटल रेंस में से कुछ का इस तरह का होना कोई अचंभे वाली बात नहीं। समरस्लैम पर अल्बर्टो डेल रियो ने WWE चैंपियनशिप जीती थी और उसके कुछ वक्त बाद सीना ने उनसे ये टाइटल जीत लिया। 2 हफ्ते बाद हैल इन ए सैल पर वो इसे अल्बर्टो के हाथों फिर हार गए। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्यों ना अल्बर्टो को ही रिटेन करने देते, क्योंकि इससे अल्बर्टो के पोटेंशियल को खराब करने का श्रेय भी सीना को जाता है। जॉन सीना ने इस बिज़नेस के लिए जो किया है वो कमाल है, पर इसकी ज़रूरत नहीं थी।
Edited by Staff Editor