#2 एन्जो अमोरे - क्रूज़रवेट चैंपियनशिप
नैविल ने बड़ी मेहनत के बाद इस टाइटल और शो को योग्य बनाया और उसे एन्जो अमोरे ने एक ही दिन में बेकार कर दिया। यहां हम एन्जो अमोरे की पहली टाइटल रेन के बारे में कह रहे हैं, जहां उन्होंने जीता हुआ टाइटल जल्द ही कलिस्टो के हाथों गंवा दिया। एन्जो ये समझते हैं कि वो एक बेहद महत्वपूर्ण स्टार हैं, जबकि वास्तविकता में 205 लाइव की मौजूदा स्थिति के लिए वही ज़िम्मेदार हैं। उन्होंने क्रूज़रवेट टाइटल को एकदम एक खिलौने की तरह बना दिया है।
Edited by Staff Editor