ये सुनने में जितना अच्छा लग रहा है, असल में ये उतना ही खतरनाक है। इस मैच के लिए जेफ़ जेर्रेट, डायमंड डैलस पेज और डेविड को भेजा गया। कमाल की बात ये है कि इस मैच में सबसे ऊपर की रिंग बहुत छोटी थी, और इनके मैच की चैंपियनशिप बेल्ट उसमें ही थी। उससे नीचे वाली में वो औज़ार थे जिनका इस्तेमाल अपने प्रतिद्वंद्वी पर किया जा सकता था। सबसे नीचे वाली रिंग में असली लड़ाई शुरू होती थी। और आखिर में वो सबसे ऊपर वाले तक जाती थी। इस मैच को पढ़कर शायद आपको रोमांच लग रहा हो, लेकिन असल में ऐसा नहीं था। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor