रैसलिंग में हर इंद्री का काम करना ज़रूरी है, लेकिन अगर कोई आपकी आँखें ही बंद कर दे तो? आँख के अंधे नाम नैनसुख वाला हाल हो जाएगा उस रैसलर का, है कि नहीं। आखिरकार जब एक रैसलर इस तरह की स्टिपुलेशन का हिस्सा हो तो ये पता चलता है कि उसने कितना बड़ा रिस्क लिया है। आखिरकार लोगों की उपेक्षा और इस मैच के अंदर कोई कमाल मोमेंट ना मिलने की वजह से बाद में इसे बंद कर दिया गया।
Edited by Staff Editor