1999 में एटीट्यूड एरा के दौरान WWE ने एक ऐसा मैच करवाया जो किसी की समझ में ही नहीं आया। इस मैच में बिग बॉस मैन और ऎल स्नो एक केज में लड़ रहे थे और रिंग के चारों तरफ कुत्ते ही कुत्ते थे, वो भी कोई ऐसे वैसे नही, बल्कि बिल्कुल गार्ड डॉग्स, और उनका काम सिर्फ ये था कि कोई भी रैसलर रिंग से बाहर ना आ जाए। किसी तरह ऎल ने ये मैच जीता, लेकिन WWE इससे फैंस का दिल नहीं जीत सकी। आखिरकार उन्हें इसे बंद करना पड़ा।
Edited by Staff Editor