WWE ने UFC की तर्ज पर एक मैच करने की सोची लेकिन वो इसमें कामयाब ही नहीं हो पाए। वैसे ये बात तो माननी पड़ेगी की इंटरनेशनल लेवल पर जो नाम WWE का है, उसके आस पास अब UFC का भी होने लगा है। इस मैच में कमी सिर्फ ये थी कि ना तो रेफरी और ना ही कैमरामैन ये समझ पा रहे थे कि रिंग के अंदर क्या चल रहा है, क्योंकि इसकी फेंस बहुत बड़ी थी।
Edited by Staff Editor