प्रो रैस्लिंग में जिस तरह की बुकिंग होती है उससे कई टीमें बनती है और कई टीमें टूटती है। कई बार इन टीमों का नाम नहीं होता, जैसे पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन टाइसन किड और सिजेरो।
कई बार क्रिएटिव टीम इन टीमों के अजीब नाम रख देते हैं। जैसे डी-जनरेशन एक्स और द मिनिस्ट्री ऑफ़ डार्कनेस यादगार बन जाते हैं। दूसरे नाम जैसे द ब्लडलाइन जिसमें रोमन रेन्स और उसोज़ है, वो भी ठीक है हालांकि उनका इस्तेमाल ज्यादा नहीं होता। कुछ नाम ऐसे भी हैं जिनके बारे में कुछ समझ ही नहीं आता।
ये रहे WWE टैग टीम, स्टेबल के कुछ बेहद ख़राब नाम:
Published 07 Jun 2016, 17:57 IST