सांस्कृतिक रूप से कई असंवेदनशील टीम के नाम भी है और उसी में से एक क्राइम टाइम भी है। 2006 से 2007 तक WWE में रहनेवाले अफ़्रीकी-अमरीकी शाद गस्पर्द और JTG, अपने किरदार के लिए हमेशा दूसरों की चीज़ें चुराते थे। इसे मज़ाक करने और नकल उतारने के लिए अपनाया गया था, लेकिन जिस मकसद से ऐसा किया गया वैसा हो नहीं पाया। हानिकारक नस्लीय स्टीरियोटाइप में किसी तरह का कोई मज़ाक दिखा ही नहीं। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor