इसमें कोई दो राय नहीं कि मंडे नाईट वार में शॉन माइकल्स और केविन नैश ने अहम भूमिका निभाई। माइकल्स जहाँ WWE के DX का हिस्सा बने, वहीँ केविन नैश WCW के NWO में थे। लेकिन दोनों ने साथ में मिलकर WWF में नाम कमाया, लेकिन टीम के नाम पर थोड़ी और मेहनत की ज़रूरत थी। 1990 के दौर में दोनों का नाम "टू ड्यूडस विथ एटिट्यूड" उनकी महानता नहीं बताता था।
Edited by Staff Editor