टीम एयर पेरिस और ऐजे स्टाइल्स के किरदार के साथ टीम का नाम सूट कर रहा था। दोनों फ्लाइट सूट में आते और उन्हें देखकर मजा आता था। लेकिन यहीं पर स्टाइल्स जैसे प्रतिभाशाली रैसलर्स की उपलब्धियां खत्म होती है। आप ही सोचिए अगर इसी तरह के निर्णय 2001 तक लिये जाएँ तो कंपनी पर तो ताला लगना ही है।
Edited by Staff Editor