समाओ परिवार का रैस्लिंग इतिहास काफी बड़ा है। इसमें के कई रैसलर्स ने अच्छी टैग टीम बनाई और उनके अच्छे नाम भी थे। हालांकि कईयों के नाम संवेदनशील थे। वे वाइल्ड समोन्स, द हेडश्रिंकर्स, द शील्ड, द उसोज़ और ब्लडलाइन का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन रोसी और उमागा का ग्रुप 3 मिनट वार्निंग लीजेंडरी नहीं था। भले ही दोनों स्टार में आक्रमकता और ताकत कूट कूट के भरी थी, लेकिन इसमें स्टार पॉवर की कमी थी।
Edited by Staff Editor