अगर WWE के मुख्य रॉस्टर में आप पुरुषों के चीयर लीडर की टीम बनाओगे तो उसका नाम स्पिरिट स्क्वाड बुरा नहीं है। ये किरदार के लायक है और इसे बोलने में दर्शक और एनाउंसर को कोई दिक्कत भी नहीं थी। लेकिन सवाल ये है कि WWE में रॉस्टर में आपको पुरुषों के चीयर लीडर टीम की क्या ज़रूरत है। जिसका भी ये आईडिया था उसे पता होना चाहिए कि ये केवल थोड़े समय के लिए होगा। डोल्फ़ ज़िगलर इसके एकमात्र सदस्य है जो अभी तक टिके हुए हैं।
Edited by Staff Editor