सच कहूँ तो यहाँ पर WWE को ऐजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन और डॉक गैलोज़ के टीम का जो नाम चुनना था, वो नाम उन्हें नहीं मिला। क़ानूनी अधिकार के कारण इस क्लब को बुलेट क्लब नहीं बुलाया जा सकता, जैसा जापान में बुलाया जाता था। लेकिन इसके नाम कल छोटा कर के केवल द क्लब रखना, आलसी लेखकों की निशानी है। WWE उनके लिए वो नाम नहीं ला पाई जिससे सभी दर्शक उन्हें बुलाना चाहते थे। शायद ये फिन बैलर की वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं, जो आकर इसे इसका सही नाम दे दें।
Edited by Staff Editor