WWE कॉन्ट्रैक्ट के बारे में 10 ख़राब बातें

वो बातें जो WWE सभी से छिपाना चाहती हैं, उनमें से WWE का कॉन्ट्रैक्ट सबसे ऊपर है। लेकिन पिछले कुछ सालों से एक करार की कई जानकारियां और खासकर रैसलर्स की सैलरी के बारे में अहम जानकारी इंटरनेट और सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही कुछ लीक हुई जानकारी और WWE के कॉन्ट्रैक्ट की ख़राब शर्तों के बारे में बात करेंगे। इन्हें सुनकर आप चौंक उठेंगे। 10: सभी रैसलर्स इंडिपेंडेंट कॉन्ट्रैक्टर्स हैं WWE करार की सबसे बड़ी खामी जो सालों से WWE सुपरस्टार्स को परेशान करती आ रही है, वो है कि WWE स्टार्स को इंडिपेंडेंट रैसलर्स समझा जाता है। जब उन स्टार्स ने करार पर हस्ताक्षर कर दिया है, तो वें इंडिपेंडेंट कैसे हो सकते हैं? इस सवाल दर्शक और आलोचक WWE से सालों से पूछते आ रहे हैं। भले ही वें इंडिपेंडेंट करार पर हों, लेकिन वें इसका फायदा नहीं उठा सकते। ये बड़े ही चौंकानेवाली बात है क्योंकि वें स्वास्थ सेवा और हवाई उड़ान पर इसका लाभ नहीं उठा सकते। जेसी वेंचुरा जैसे स्टार्स इसे लेकर पहले सवाल खड़े कर चुके हैं। उन्होंने रैसलर्स यूनियन शुरू करने की कोशिश की थी, लेकिन हल्क हॉगन ने जैसे ही राज़ खोला उन्हें निलंबित कर दिया गया। 9: कई बार टैलेंट से ज्यादा अनुभव की कदर होती है ये दर्शक और रैसलर्स दोनों को निराश करनेवाली बात है। मार्क हेनरी और बिग शो, जिनका अब समय खत्म हो चूका है, वें केविन ओवन्स और द न्यू डे से ज्यादा पैसे कमाते हैं। निष्ठा अच्छी बात है, लेकिन इसके सामने दर्शकों के चहिते और काबिल रैसलर्स को दबाया नहीं जाना चाहिए। ओवन्स जैसे स्टार्स WWE के अहम हिस्से हैं। 8: रिंग गियर और प्रॉप्स के लिए रैसलर्स अपनी जेब से खर्च करते हैं balor8-1474012157-800 WWE की इस शर्त ने मुझे चौंका दिया। WWE रैसलर्स को रिंग गियर और प्रॉप्स नहीं देती बल्कि इसके लिए रैसलर्स को उनकी जेब से खर्च करना पड़ता है। लेकिन एक मल्टी-मिलियन डॉलर कंपनी अपने रैसलर्स के लिए कम से कम इतना तो कर ही सकती है। शायद इसी लिए जॉन सीना और ल्यूक हार्पर पुरानी जीन्स पहनते हैं। 7: अपने सफर और रहने का खर्चा रैसलर्स खुद भरते हैं new-day2-1474012441-800 रिंग गियर और प्रॉप्स की तरह ही WWE रैसलर्स के आने-जाने और रहने का खर्चा नहीं उठती। (विदेशी दौरे छोड़कर) हालांकि इस करार में ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल नहीं आते, क्योंकि उनके करार में फर्स्ट क्लास सफर की शर्त हैं। लेकिन ये शर्त बाकियों पर लागू नहीं होती। 6: अपनी ट्रेनिंग के लिए रैसलर्स पैसे देते हैं paige2-1474012652-800 WWE के मुख्य रॉस्टर्स के रैसलर्स को उनकी ट्रेनिंग और स्वस्थ का खर्चा WWE नहीं देती। इसलिए फिट रहने के हमे अलग-अलग तरीके दिखाई देते हैं। जैसे सैथ रॉलिन्स क्रॉस फिट और जॉन सीना वेट ट्रेनिंग का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन WWE डेवलपमेंट सिस्टम में जुड़े टैलेंट्स के लिए अलग नियम है। उन्हें ऑर्लैंडो में WWE परफॉरमेंस सेंटर में सभी सुविधाएँ इस्तेमाल करने की इजाजत है। 5: कई रैसलर्स के किरदार पर WWE का हक़ होता है और उनके रिलीज़ के बाद भी वें उनके मर्चेंडाइज बेच सकती है ryback-merch-1474012925-800 क्या आपने कभी सोचा है कि जब स्टार्स आते हैं तो WWE उनका नाम क्यों बदल देती है? क्योंकि WWE प्रोग्रामिंग में इस्तेमाल किये रैसलर्स के किरदार पर WWE का हक़ होता है। इसतरह से अगर वो रैसलर लोकप्रिय होता है तो उसपर WWE का हक़ होता है और वें रैसलर्स के रिलीज़ होने के बाद 90 दिनों तक इसके मर्चेंडाइज बेच सकती है। 4: WWE कई बार इंडिपेंडेंट प्रोजेक्ट के पैसे लेती है sisters-1474013118-800 WWE अपने सुपरस्टार्स को इंडिपेंडेंट प्रोजेक्ट लेने के लिए प्रेरित करती है। यहाँ पर WWE केवल रैसलर्स के दिल की बात और WWE की बढ़ती लोकप्रियता पर विचार नहीं करती, बल्कि वें इस दौर से मिले मुनाफे का हिस्सा भी लेती हैं। WWE के करार के हिसाब से इंडिपेंडेंट मैचों सी जुटाये पैसे प्रशासनिक लागत के रूप में दिखाए जाते हैं और ये राशि रैसलर्स की तनख़ा से 10% अधिक होती है। अब समझ आया जब रायबैक ने खुलासा करते हुए ऐसा क्यों कहा था कि WWE उन्हें मैगज़ीन कवर के लिए अनुमति क्यों नहीं देती। 3: चोटिल होने पर रैसलर्स WWE पर केस नहीं कर सकते stonecold4-1474013394-800 WWE के करार की एक और शर्त ये है चोटिल होने पर रैसलर्स WWE पर केस नहीं कर सकते, भले ही चोट से उनका करियर खत्म ही क्यों न हो जाये। प्रो रैसलिंग शारीरिक खेल है और इसमें चोट लगने जायज है। इसमें हिदेओ एटमी, सैथ रॉलिन्स और फिन बैलर जैसे स्टार्स चोटिल हो चुके हैं। इसमें सबसे नया नाम फिन का है जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाली रात को चोटिल हो गए। 2: मैच के नतीजे पहले से निर्धारित होते हैं, फिर भी विजेता को ज्यादा पैसे मिलते हैं WWE के साथ रायबैक के हुए विवाद के बाद हमे ये बात पता चली। रायबैक ने WWE पर आरोप लगाए की जब मैच के नतीजे पहले से तय होते हैं फिर भी विजेता को ज्यादा पैसे क्यों दिए जाते हैं। यहाँ पर रायबैक का पॉइंट सही था। जब रैसलर्स हारने के लिए राजी नहीं होगा तब तक दूसरा रैसलर जीतेगा ही नहीं। ऐसे में उसे ज्यादा पैसे क्यों दिए जाएं? 1: रैसलर की मौत की जिम्मेदार WWE को नहीं ठहराया जा सकता long-live-owen-hart-1474013533-800 WWE के करार में एक और शर्त ये है कि रिंग में रैसलिंग करते हुए अगर किसी रैसलर की मौत हुई तो इसके लिए WWE पर केस नहीं किया जा सकता। भले ही यहाँ पर गलती WWE की ही क्यों न हो। ये शर्त करार में बड़े अक्षरों में लिखी गयी है। लेकिन करार का ये नियम ओवन हार्ट की मौत पर काम नहीं आई। साल 1999 में एज के खिलाफ मैच के दौरान हार्ट की गिरने से मौत हुई। लम्बे चले कोर्ट केस के बाद हार्ट के परिवार को 18 मिलियन राशि चुकानी पड़ी। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी