Ad
WWE के मुख्य रॉस्टर्स के रैसलर्स को उनकी ट्रेनिंग और स्वस्थ का खर्चा WWE नहीं देती। इसलिए फिट रहने के हमे अलग-अलग तरीके दिखाई देते हैं। जैसे सैथ रॉलिन्स क्रॉस फिट और जॉन सीना वेट ट्रेनिंग का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन WWE डेवलपमेंट सिस्टम में जुड़े टैलेंट्स के लिए अलग नियम है। उन्हें ऑर्लैंडो में WWE परफॉरमेंस सेंटर में सभी सुविधाएँ इस्तेमाल करने की इजाजत है।
Edited by Staff Editor