WWE Raw, 28 जून 2016: शो की 10 खराब बातें

इस हफ्ते का रॉ अब तक का सबसे ख़राब रॉ एपिसोड रहा है। शुरूआती आधे घंटा मजेदार था, लेकिन बाकी का हिस्सा काफी उबाऊ निकला। दो घंटे के शो में ऐसा लगा कि हम गहरी नींद में सो जाएंगे। मजेदार मैच होने के बदले इस हफ्ते का मैच बोरिंग निकला। इस हफ्ते के रॉ में ऐसी कई चीज़ें थी जिन्हें हमे बर्दाश्त करना पड़ा, लेकिन यहाँ पर हम सबसे ख़राब 10 बातों पर चर्चा करेंगे। #10 जो लिखा है वो करिए

रॉ के प्रोग्राम का जब तीसरा घंटा शुरू हुआ तब सभी दर्शक अपना सर खुजाने लगे। टैग टीम मैच के समय डेल रियो ने अपने साथी शेमस पर टर्न किया और उन्हें विरोधियों की हवाले छोड़कर चले गए। वैसे अक्सर ऐसे टर्न चौंकानेवाले होते हैं। लेकिन यहाँ पर कुछ समझ नहीं आया। डेल रियो और शेमस दोनों हील हैं और उनके अलग अलग फिउड चल रहे हैं। इसलिए डेल रियो का शेमस पर टर्न होना समझ नहीं आया। WWE को हील और बेबीफेस के लिए जो नियम तय गए हैं उनपर खड़ा रहना चाहिए। इसे सबसे कम अंक इसलिए दिए गए हैं क्योंकि यहाँ पर इससे भी ख़राब बातें हो चुकी हैं। #9 H-A-R-D बनाम S-A-W-F-T social-outcasts-1467107139-800 दर्शक S-A-W-F-T चैंट का साथ देते हैं इसका ये मतलब नहीं कि वें ये नहीं सुनते कि वहां क्या हो हो रहा है। सोशल आउटकास्ट तो अभी जॉबर है। कुछ समय तक उनके मैच और सेगमेंट को WWE के दर्शक टॉयलेट ब्रेक के तौर पर देखते हैं। वहीँ एंजो और कैस भी WWE की सबसे लोकप्रिय टैग टीम है और उन्हें अलग करने में कोई अर्थ नहीं बनता। क्या हुआ डडली बोयज़, उसोज़, और रॉस्टर के बाकि टैग टीम को? इस फिउड की वजह से एंजो, कैस की साख में गिरावट ही आएगी। दर्शकों की सोशल आउटकास्ट के लिए 'हार्ड' चैन्ट में कोई बुराई नहीं है, लेकिन WWE की क्रिएटिव टीम का इसे इस्तेमाल करना सही नहीं है। क्या सच में वें इसका नाम हार्ड बनाम सॉफ्ट रख सकते हैं? #8 द वेव मैच big-cass-1467107190-800 हम सब जानते है कि विंस मैकमैहन बिग कैस को कितना पसंद करते हैं। लेकिन इसका ये मतलब नहीं की वे केवल चार मूव्स में अपने विरोधी को हरा दें और वो भी टैग टीम मैच में। गोल्डबर्ग अपने अच्छे समय में विरोधी को खत्म कर दिया करते थे, लेकिन इतने जल्दी नहीं, जितने जल्दी कैस कर रहे हैं। एक दर्शक से वेव शुरू होकर जब तक उनपर खत्म होती है, तब तक ये मैच खत्म हो गया। अगर ऐसा ही करना था तो ये मैच करवाया ही क्यों? इसे छोड़ दिया जाता। कम से कम दर्शकों को इससे राहत मिलती। #7 डैरेन यंग को वापस महान बना दो !!! young 999 पहला सवाल तो ये डैरेन यंग कब महान थे? केवल इतना ही नहीं उन्हें जब एयर किया गया तो उन्होंने आकर WWE ख़िताब के लिए भी दावा किया। ये सब दिखाया जा रहा है इसका ये मतलब नही होता कि हम इसे लगातार देखेंगे और विश्वास कर लेंगे। डैरेन यंग का WWE ख़िताब जीतने का सपना ठीक है, लेकिन अगर वें कुछ सही सपना देखते तो और अच्छा होता। इस सेगमेंट ने पहले से भड़के हुए दर्शकों को और भड़का दिया। #6 समर रे- द मैनिक्विन summer-raw-1467107384-800 WWE लगातार विमेंस रेवोलुशन के बारे में बात करते आई है, लेकिन महिलाओं को रिंग में पुतले की तरह खड़ा करना सही बात नहीं है। समर रे WWE की मुख्य रैसलर नहीं है, लेकिन इसका ये मतलब नही कि आप उनका इस्तेमाल गुड़िया की तरह करें। मेरे दिमाग में एक सवाल ये है कि ये मैच झगडे के बाद शुरू क्यों नहीं हुआ? नैटी बैकस्टेज की तरह जा रही थी तो फिर मैच होने से क्यों रोका गया? इतनी गलतियों के बाद आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि दर्शकों का उत्साह इसमें बना रहेगा? #5 क्या बात है, ऐसे मामला सुलझाया जाता है rusev-insult-1467107733-800 अगर कोई आपके बच्चे के सामने आपकी बेइज्जती करें और आपको लूज़र कहे तो किसी भी सामान्य इंसान का खून ज़रूर खौलेगा। समझ लीजिए कि आप रैसलर हैं और आपके हाथों वो इंसान लग गया जिसने आपकी बेइज्जती की, तो एक समय पर आप भी अपना आपा खो देंगे। ऐसा समय जब आप दोनों फ्लोर पर गिरे हुए हैं तो आप सबसे पहले उठकर अपने विरोधी को एनाउंसर की ओर फेंकेंगे। विरोधी को बाहर कर के आप फिर रिंग में आओगे और काउंट के दम पर मच जीतोगे। क्या बात है, ऐसे आप अपना बदला लेंगे? #4 क्लिफहैंगर cliff जब स्टेफ़नी ने मिज से कहा कि वें अपना ख़िताब एक अनजान रैसलर जो की एक क्लिफहैंगर है, उससे होगा। यहाँ पर किसी सुपरस्टार की वापसी हो सकती है या फिर किसी NXT स्टार ला डेब्यू करवाया जा सकता है। ब्रैंड के विभाजन के पहले कई स्टार्स वापसी कर रहे हैं और NXT के स्टार मुख्य रोस्टर में डेब्यू कर रहे। इसलिए हमें लगा की ये सच में कोई क्लिफहैंगर होगा। लेकिन WWE ने किसे भेजा, केन को? इतने सारे स्टार्स के होने के बावजूद WWE ने केन को क्यों बुलाया। वे ऐसे स्टार हैं जिनका समय अब खत्म हो चुका है और उनकी मौजूदा स्तिथि से किसी को कुछ लेना देना नही है। ये उस रात की आखरी बात थी और इसके बाद मैं सच में बोर होने लगा। हे भगवान ये कैसा क्लिफहैंगर था, स्टेफ़नी? #3 अप्रत्याशित john_cena_bio-1467107556-800 अब हम उन चीज़ों के बारे में बात कर रहे हैं जो रॉ में हर हफ्ते होती है, लेकिन कभी इतनी ख़राब नहीं हुई। जैसा की आप देख सकते हैं, इस हफ्ते के रॉ में ज्यादा प्रोग्रामिंग नहीं थी। जब कंपनी के दो बड़े स्टार्स को लेकर एक मैच हो रहा है तो उसमे कुछ बात तो होनी चाहिए न? दखल देना एक उदहारण है, वैसे यहाँ पर द क्लब ने दखल दिया। अब से सीना और स्टाइल्स के बीच जो भी मैच होगा उसमें हम इस तरह की दखल देख पाएंगे। रॉ के इस सेगमेंट की ये बात सबसे अच्छी रही। रॉ के इस संस्करण में केवल दो ही मुकाबले देखने लायक थे। जैसा कि पहले बताया था, हर मैच में कुछ न कुछ गलियां थी और इस मैच की गलती ये थी कि हमे पता है यहाँ क्या होगा। इसी कारण से अच्छे मैचेस भी ख़राब हो जाते हैं। उस रात जॉन सीना की एक ख़राब बात थी, उनका ड्रापकिक। #2 पांच मिनट में होेने वाले महिला मैचों की वापसी hart-and-fire-1467107629-800 इस साल के रॉयल रम्बल के बाद ये ट्रेंड कम होने लगा है। लेकिन रॉ की रात में वो ट्रैन्ड वापस लौटा। इतने उबाऊ मैच के सामने ये ट्रैन्ड अलग दिखाई दिया। पिछले कुछ समय से WWE महिलाओ की स्तिथि में कुछ परिवर्तन लाने की कोशिश कर रही है। लेकिन रैसलमेनिया के बाद से इसमें कुछ परिवर्तन दिखाई नहीं दिया है। इसके बावजूद उनके पास एक ही किरदार है और वें उसे ही आगे बढ़ाते है। अगर उनके पास दो रैसलर मौजूद हैं तो वें पुराने तरह से उनके लिए छोटे मैचेस आयोजित करते हैं। नताल्या और बेकी लिंच का सेगमेंट 5 मिनट का था। शाशा बैंक्स, पेज और शार्लेट की प्रतिभा को देखते हुए उनका मैच उतना लम्बा नहीं था। ऐसा लग रहा है WWE हमें उस दौर में लेकर जा रही है जहाँ पर महिला केवल दिखाने के लिए रिंग में आती थी, उनमे रैस्लिंग काबिलियत नहीं होती थी। महिलाओं को इस तरह की बुकिंग देखकर बुरा लगता है। #1 एक शानदार शुरुआत का अंत कैसे करते हैं 069_raw_02082016ej_0566-298675283-1467107682-800 ये अंक तो इस शो के लिए ही बना हुआ है। रॉ की शुरुआत हुई तो पहले के 15 मिनट मजेदार लगा। फिर इसका स्तर गिरता गया और दर्शकों की इसमें रूचि कम होने लगी। मतलब कहें तो WWE ने रॉ की अच्छी शुरुआत की लेकिन कुछ ख़राब और लापरवाही वाली बुकिंग के कारण इसका स्तर गिरता चला गया। एक ही शो में इतनी सारी गलतियों के बाद शो मजेदार कैसे रह सकता है? WWE की क्रिएटिव टीम को अपना आलसी पन छोड़कर इसे ब्रैंड विभाजन के पहले और ज्यादा रोचक बनाना होगा कि वें अपनी गलतियों से सीखेंगे? लेखक: किरूपाकरण, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications