इस हफ्ते का रॉ अब तक का सबसे ख़राब रॉ एपिसोड रहा है। शुरूआती आधे घंटा मजेदार था, लेकिन बाकी का हिस्सा काफी उबाऊ निकला। दो घंटे के शो में ऐसा लगा कि हम गहरी नींद में सो जाएंगे। मजेदार मैच होने के बदले इस हफ्ते का मैच बोरिंग निकला। इस हफ्ते के रॉ में ऐसी कई चीज़ें थी जिन्हें हमे बर्दाश्त करना पड़ा, लेकिन यहाँ पर हम सबसे ख़राब 10 बातों पर चर्चा करेंगे।