रॉ के प्रोग्राम का जब तीसरा घंटा शुरू हुआ तब सभी दर्शक अपना सर खुजाने लगे। टैग टीम मैच के समय डेल रियो ने अपने साथी शेमस पर टर्न किया और उन्हें विरोधियों की हवाले छोड़कर चले गए। वैसे अक्सर ऐसे टर्न चौंकानेवाले होते हैं। लेकिन यहाँ पर कुछ समझ नहीं आया। डेल रियो और शेमस दोनों हील हैं और उनके अलग अलग फिउड चल रहे हैं। इसलिए डेल रियो का शेमस पर टर्न होना समझ नहीं आया। WWE को हील और बेबीफेस के लिए जो नियम तय गए हैं उनपर खड़ा रहना चाहिए। इसे सबसे कम अंक इसलिए दिए गए हैं क्योंकि यहाँ पर इससे भी ख़राब बातें हो चुकी हैं।
Edited by Staff Editor